नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करें या क्यों ना करें? नेटवर्क मार्केटिंग ना करने के 11 कारण। नेटवर्क मार्केटिंग के नुकसान व फायदे क्या हैं?
आपने देखा होगा कि नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग या मल्टी-लेवल मार्केटिंग (एमएलएम) करके कुछ लोग असीमित पैसा बना रहे हैं, तो दूसरी तरफ कुछ लोग कुछ भी हासिल नहीं कर पा रहे हैं।
अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग की सच्चाई को गहराई से नहीं जानते हैं तो आपके मन में कुछ ऐसे सवाल आ रहे होंगें जैसे कि -
- नेटवर्क मार्केटिंग करें या ना करें? Do Network Marketing or Not?
- अन्य कार्यों के बजाय नेटवर्क मार्केटिंग ही क्यों करें? Why Do Network Marketing instead of other works?
तो यह लेख आपके सवालों के सही जवाब देने में सहायता कर सकता है।
यहाँ नेटवर्क मार्केटिंग ना करने के 11 कारण (11 Reasons Why Not To Do Network Marketing) एवं नेटवर्क मार्केटिंग करने के 18 कारण (18 Reasons Why Do Network Marketing) समझाए गए हैं, कृपया तसल्ली से पढ़िए व नेटवर्क मार्केटिंग करने या ना करने के अपने अंतिम निर्णय तक पहुँचिये।
सूचना - इन सवालों के अतिरिक्त नेटवर्क मार्केटिंग से सम्बन्धित अन्य सवालों के प्रमाण सहित सटीक जवाब जानने के लिए हमारे अगले लेख को पढ़िए।
किसी भी कार्य को करने से पहले उसका ‘क्यों' स्पष्ट होना जरूरी होता है, क्योंकि बिना किसी कारण कोई कहीं भी नहीं जा पाता है।
अधिकतर लोग ‘कैसे’ कर पाएंगे पर अटक जाते है, लेकिन अगर क्यों करना है यह मालूम हो तो कैसे करना है वो रास्ता मिल ही जाता है।
जैसे आपको दिल्ली जाना है तो कैसे जाना है उसके बहुत तरीके है, आपके पास कोई ठोस कारण है तो आप इनमें से किसी भी तरीके से जा सकते हैं - बस, ट्रेन, कार, हवाई जहाज, मोटर साइकिल, साइकिल, बैलगाड़ी, पैदल आदि या कोई अन्य, मगर वहां जाने का कोई कारण ही नहीं है तो आप जाओगे ही नहीं।
 |
Do Network Marketing Or Not? |
आइये पहले जानते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस क्यों करें? तत्पश्चात नेटवर्क मार्केटिंग नहीं करने के 11 कारण जानेंगें।
नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करें? Why Do Network Marketing?
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस क्यों करें यह जानने से पहले आइये जानते हैं कि -- बिज़नेस क्यों करें?
- नेटवर्क क्यों जरूरी है?
बिज़नेस क्यों करें? WHY DO BUSINESS?
अगर आप अभी जो कर रहे हैं, (नौकरी, दुकानदारी, खेती, मजदूरी या खुद का कोई अन्य रोजगार) उससे पूर्णतया संतुष्ट हैं, आपको और अधिक आमदनी की जरूरत नहीं है, जीवन में आपकी कोई हसरत अधूरी नहीं है, आप अमीर बनना नहीं चाहते हैं, तो जो कर रहे हैं वही जारी रखिये, आपको बिज़नेस करने की जरूरत नहीं है।
लेकिन अगर अमीर बनना चाहते हैं, असीमित आमदनी चाहते हैं, पैसिव इनकम चाहते हैं, जिंदगी भर काम करना नहीं चाहते हैं, अपने व परिवार-दोस्तों के लिए भरपूर समय चाहते हैं, तो आपको बिज़नेस ही करना पड़ेगा, क्योंकि आज तक दुनियां में जितने भी करोड़पति-अरबपति हुए हैं वो सब बिज़नेस की बदौलत ही हुए हैं।
दुनियां के 95% लोग अमीर नहीं होते हैं क्योंकि वो बिज़नेस नहीं करते जबकि शेष 5% लोग जो कि अमीरों की सुचि में आते हैं वो सभी बिज़नेस ही करते है।
नौकरीपेशा या स्वयं का रोजगार करने वाले उतना ही कमा पाते हैं जितनी मेहनत उन्होंने स्वयं सक्रिय रूप से एक निश्चित अवधि में की है, जबकि व्यवसायियों का कार्य उनके कर्मचारी, टीम या नेटवर्क द्वारा किया जाता है, अतः जितने अधिक हाथ उतना ही अधिक कार्य तथा कार्यावधि, फलस्वरूप पैसिव एवं असीमित आय।
नेटवर्क क्यों जरूरी है? WHY NETWORK IS ESSENTIAL?
“अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता” यह कहावत हर क्षेत्र में लागु होती है, जहाँ भी नेटवर्क में कार्य होता है वहां सफलता अवश्य मिलती है। हर बड़ा कार्य नेटवर्क की वजह से ही संभव हो पाता है।
रेलवे व बस परिवहन तन्त्र, बैंक, बीमा कम्पनियों में नेटवर्क होता है, मोबाइल फ़ोन, इंटरनेट में नेटवर्क होता है, किसी भी सरकारी उपक्रम या विभाग में अधिकारियों-कर्मचारियों का नेटवर्क होता है, आपके परिवार की वंशावली में भी नेटवर्क होता है, अमेज़न, फ्लिप्कार्ट में नेटवर्क होता है, साधू-सन्यासियों का नेटवर्क होता है, राजनेताओं व पार्टियों का नेटवर्क होता है, यहाँ तक कि गुंडे-बदमाशों का भी नेटवर्क होता है।
अर्थात जिसका जितना बड़ा नेटवर्क उसकी उतनी ही बड़ी सफलता।
नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस क्यों करें? WHY DO NETWORK MARKETING BUSINESS?
 |
भारत में रोजगार की स्थिति |
अगर आप अभी बेरोजगार युवा हैं तो आपको क्या चाहिए? इसका एक ही जवाब हो सकता है - रोजगार।
वर्तमान में रोजगार मिलने की क्या-क्या सम्भावनाएं या विकल्प हैं, आइये एक नज़र डालते हैं।
सरकारी नौकरी -
अधिकतर युवाओं व उनके अभिभावकों को सरकारी नौकरी चाहिए।
हालाँकि बार-बार स्थानांतरण, घर-परिवार से दूरी, डिजिटलीकरण के युग में अत्यधिक कार्य-भार, एवं उच्चाधिकारी, जनता व राजनेताओं के उचित-अनुचित दबाव जैसी कई समस्याएं भी होती है, मगर क्योंकि यह स्थाई व सुरक्षित रोजगार है, घर चलाने के लिए ठीक-ठाक तनख्वाह मिलती है, तथा पेंशन व अनुकम्पा नौकरी जैसी सुविधाएँ भी मिलती है, अतः लगभग सभी की पहली पसंद सरकारी नौकरी ही होती है।
लेकिन सबसे बड़ी बाधा है - सरकारी नौकरी का मिलना। "15-20 वर्ष की पढाई, कोचिंग-ट्यूशन के बाद वेकेंसियों का कई सालों से निकलना, प्रतिभागियों की तुलना में पदों की संख्या अत्यधिक कम होना (1-2%), गला-काट कम्पीटीशन, आरक्षण, रिजल्ट / नियुक्ति / पोस्टिंग में लम्बा समय लगना" आदि कारणों से सरकारी नौकरी मिलना बहुत ही कठिन हो जाता है।
अगर आप मेधावी हैं, 1-2% लोगों में आ सकते हैं तथा आपका भाग्य अच्छा है तो सरकारी नौकरी मिलने तक कोशिश करते रहिये। फिर भी सरकारी नौकरी नहीं मिले तो अन्य अवसरों को आजमायें।
प्राइवेट नौकरी -
अक्सर कहा जाता है कि अधिकतर प्राइवेट या निजी नौकरी न मरने देती है न जीने देती है।
अत्यधिक कार्य-भार, काम के बदले में जरा सी पगार, छुट्टियों की कमी, बॉस / मालिक द्वारा शोषण, नौकरी से कभी भी निकाल दिया जाना आदि तकलीफों के बावजूद जीवन-यापन करने के लिए प्राइवेट नौकरी करनी पड़ती है।
लेकिन आजकल प्राइवेट नौकरी का मिलना भी कहाँ आसान है?
स्व-रोजगार (स्वयं का छोटा-बड़ा कार्य) -
पुश्तैनी या स्वयं का कोई कार्य अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि आपके कार्य के अनुसार आपकी आय हो सकती है, कोई बॉस या मालिक नहीं होता अतः अपनी सुविधा व समयानुसार कार्य कर सकते हैं।
इसके लिए आपके पास उस कार्य के बारे में पूरा ज्ञान व अनुभव होना चाहिए, निवेश करने के लिए पूंजी होनी चाहिए तथा मार्केट कम्पीटीशन, उधारी व अन्य कारणों से असफलता का रिस्क लेने की क्षमता होनी चाहिए।
पैसिव इनकम देने वाले कार्य -
मकान, दुकान, टैक्सी, ट्रक या बस किराये पर / भाड़े पर देना, धनराशी ब्याज पर देना, खेत जुताई पर देना आदि कई प्रकार के पैसिव आमदनी देने वाले कार्य होते हैं जहाँ आपके सक्रिय कार्य न करने के बावजूद दुसरे लोग आपको पैसा कमा कर देते हैं।
यह कार्य अच्छा है मगर ऐसी सम्पति बनाने के लिए आपको पहले खूब मेहनत करनी पड़ती है या फिर पुश्तैनी जायदाद होनी चाहिए।
ऑनलाइन या डिजिटल कार्य -
ब्लॉगिंग, व्लोगिंग (यू-ट्यूब), फ्रीलांसिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, ड्रॉप-शिपिंग, CPA मार्केटिंग जैसे आधुनिक ऑनलाइन या डिजिटल कार्य भी कम लागत में अच्छी व पैसिव आय दे सकते हैं।
मगर यहाँ भी आपको सम्बन्धित कार्य की पूरी जानकारी, कुशलता व अनुभव के साथ-साथ कई सालों तक का समय व अच्छी किस्मत की जरुरत होती है।
अनैतिक व गैर-कानूनी कार्य -
रोजगार ना मिल पाने से कुछ मायूस युवा गलत संगत में पड़ कर अनैतिक, गैर-कानूनी व आपराधिक कार्य करने के लिए मजबूर हो जाते हैं, जैसे - जुआ/सट्टा खेलना, जेबकतरी, चोरी करना, नशे का धंधा, तश्करी, गुंडा-गर्दी आदि।
अतः ऐसे अनैतिक, गैर-कानूनी व आपराधिक कार्यों से युवाओं को बचाने के लिए एक आसानी से उपलब्ध रोजगार की आवश्यकता हमेशा रहती है।
नेटवर्क मार्केटिंग इस जरुरत को परिपूर्ण करने वाला कार्य है।
पार्ट-टाइम इनकम वाले कार्य -
अगर आप पहले से कोई कार्य या नौकरी कर रहे हैं, लेकिन कमाई या किसी अन्य बात को लेकर उस कार्य से संतुष्ट नहीं हैं, या संतुष्ट हैं लेकिन आमदनी थोड़ी और बढ़ाना चाहते हैं, तो क्या करना पसंद करेंगें?
अधिकतर लोग शेयर-बाज़ार, जमीन-जायदाद, या सोने (स्वर्ण) में निवेश करते हैं। इनमें रिटर्न कम या ज्यादा कुछ भी हो सकता है, यानि जोखिम बहुत होता है, जिसका नियंत्रण आपके हाथ में नहीं होता है।
इन कामों के अलावा दूसरा कोई पार्ट-टाइम काम करने के लिए ना तो आपके पास समय होता है ना ही हिम्मत।
नेटवर्क मार्केटिंग आपको पार्ट-टाइम इनकम देने में सक्षम है।
नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस -
नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करें?
- यह सरल व आसान कार्य है, क्या इसलिए करें? ... नहीं, यह सरल अवश्य है मगर आसान नहीं, यहाँ मेहनत करनी होती है।
- इसमें बिना कार्य किये केवल जॉइन करने या मेम्बर बनाने से रातों-रात अमीर बन जाते हैं, क्या इसलिए करें? ... नहीं, ऐसा केवल फर्जी चिट-फंड कम्पनियों में होता है, असली नेटवर्क मार्केटिंग में जॉइन करने मेम्बर बनाने से नहीं बल्कि कार्य करने से कमाई होती है।
तो फिर नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करें? संक्षेप में कहें तो -
अगर आपको एक स्थाई, पीढ़ियों तक, कम मेहनत व थोड़े समय में, प्रतिदिन 2-3 घंटे कार्य करके अच्छी व पैसिव कमाई देने वाला, क़ानूनी मान्यता प्राप्त, आसानी से सबके लिए उपलब्ध, तेजी से बढ़ता रोजगार चाहिए जिसमें कोई कम्पीटीशन ना हो, बड़ा निवेश ना हो, कोई पढाई या अनुभव नहीं चाहिए, कोई रिस्क ना हो, किसी बॉस का झंझट ना हो तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस ही करना चाहिए क्योंकि इसका भविष्य बहुत ही सुनहरा है, तथा सरकारें भी पूर्ण सहयोग व सपोर्ट दे रही हैं।
यहाँ ऐसे 18 कारण विस्तार से बताये जा रहे हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग को बेहतरीन रोजगार विकल्प साबित करते हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग करने के 18 कारण (18 Reasons Why Do Network Marketing)
डायरेक्ट सेलिंग या नेटवर्क मार्केटिंग करने के कई कारण हो सकते हैं, आप इनमे से अपना एक कारण या दो या ज्यादा चुन लीजिये।
1. आम आदमी का व्यापार
 |
नेटवर्क मार्केटिंग - आम आदमी का व्यापार |
जैसा कि हमने जाना अमीर बनना है तो बिज़नेस करना होगा व बड़ा नेटवर्क बनाना होगा। लेकिन बिज़नेस शुरू करने के लिए इन चार का होना अति आवश्यक होता है -
- बड़ा निवेश,
- बिज़नेस से सम्बंधित पूरी जानकारी,
- अच्छा अनुभव, एवं
- जोखिम सहने की क्षमता
जाहिर सी बात है, एक आम आदमी के पास ये चारों नहीं होते है, तो फिर वह बिज़नेस कैसे करे ?
लेकिन एक ऐसा तरीका है जिससे कोई भी व्यक्ति बिना अधिक निवेश, जानकारी, अनुभव व रिस्क के बड़ा व्यापार कर सकता है व अत्यधिक सफल हो सकता है, वह है - नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग।
2. अतिरिक्त आय / पार्ट-टाइम इनकम
अधिकतर लोगों को अपने मुख्य कार्य के साथ-साथ एक पार्ट-टाइम कार्य की जरूरत रहती है, विशेष रूप से कोरोना महामारी के बाद लगभग सभी लोग 2nd INCOME SOURCE या स्टेपनी चाहते हैं।
जीवन में खर्चे दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं, एक ही नौकरी व पेंशन से जीवन बिताने के दिन अब लद गए हैं। विज्ञान व टेक्नोलॉजी (मुख्यतः AI - Artificial Intelligence) तथा इंटरनेट व सोशल मीडिया के विकास के कारण नौकरियां कम हो रही हैं, तथा आगे और ज्यादा कम होंगी।
इस मकसद के लिए नेटवर्क मार्केटिंग सबसे बेहतर है, क्योंकि मामूली लागत से, खाली समय का सदुपयोग करके यहाँ से एक अच्छी पार्ट-टाइम इनकम ली जा सकती है, जो आपके छोटे-छोटे खर्चे जैसे बिजली बिल, लोन की किश्त या EMI, गाड़ी की सर्विस, आदि चुकाने में मदद करती है।
3. असीमित आय / पैसिव इनकम / आर्थिक आज़ादी (Financial Freedom)
नेटवर्क मार्केटिंग को अगर सही तरीके से किया जाये तो इससे आय में गुणोत्तर वृद्धि (Multiplicative Growth) होती है। उदाहरण के रूप में पहले महीने 3 हजार की आय है तो अगले महीने 3 x 3 यानि 9 हजार की आय भी हो सकती है।
नेटवर्क मार्केटिंग को नियमानुसार व नियमित करते हुए अधिकतर लोग 1 से 3 वर्ष में करोड़पति बन जाते हैं।
इसलिए आज नेटवर्क मार्केटिंग को एक करियर के रूप में सही तरीके से तुलनात्मक रूप से कम मेहनत करके व कम समय में लोग ईमानदारी से अकूत धन-दौलत कमा रहे हैं तथा अपने जीवन के लक्ष्य या सपनों को पूरा कर रहे हैं, जैसे - बंगला, गाड़ी, विदेश यात्रा, आदि।
4. समय की आजादी (Time Freedom)
अगर आपको खुद के लिए, परिवार व दोस्तों के लिए क्वालिटी समय चाहिए तो नेटवर्क मार्केटिंग सबसे अच्छा विकल्प है। आप अपना कार्य अपनी मर्जी से, जब चाहे करने के लिए स्वतंत्र हैं, तथा एक बार स्थापित होने के बाद यहाँ आपके पास समय ही समय रहता है।
5. सुरक्षित करियर / जॉब सिक्यूरिटी
आज के समय में नौकरियां हो या अन्य कार्य, किसी का कोई भरोसा नहीं, कोई भी कार्य सुरक्षित नहीं है।
विज्ञान के विकास व ARTIFICIAL INTELLIGENCE (रोबोटिक या मशीनी कार्य), बढती जनसँख्या के कारण नौकरिया मिलना मुश्किल हो गया है तथा लोग नौकरियों से निकाले जा रहे हैं।
आर्थिक मंदी, आपसी प्रतिस्पर्धा, उधारी-नुकसान से छोटे व्यापार खत्म होते जा रहें हैं।
कोरोना महामारी ने आग में घी का काम कर दिया है।
ऐसे में नेटवर्क मार्केटिंग वित्तीय सुरक्षा व वित्तीय स्वतन्त्रता हेतु बहुत ही सुरक्षित विकल्प है, क्योंकि यहाँ मशीनों की नहीं इंसानों की जरूरत रहती है, बढ़ती जनसँख्या वरदान है, आर्थिक मंदी, कोरोना जैसी आपदाओ का कोई असर नहीं होता है।
6. खुद का काम (YOUR OWN BOSS)
आपको छुट्टी के लिए बॉस की दया पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, जब चाहे-जहाँ चाहे आप कार्य कर सकते हैं, अपनी मर्जी के मालिक हैं अब आप।
7. कम उम्र में रिटायरमेंट (4 साल बनाम 40 साल)
परम्परागत तरीको से काम करते हुए लोग अपने जीवन के लगभग 40 साल आजीविका कमाने में लगा देते है।उसके बाद बूढ़े व बीमार हो जाते है। अतः अपनी रिटायर्ड जिंदगी का बहुत अच्छा आनंद नहीं ले पाते हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग करके अधिकतर लोग वही कमाई औसतन 4 साल में ले लेते हैं। अब आप अपने शेष जीवन का भरपूर आनंद ले सकते हैं।
8. विरासत छोड़ना (LEAVE A LEGACY)
आप अपनी नौकरी अपनी सन्तान को नहीं दे सकते, तथा उनको अपनी आजीविका के लिए शून्य से ही कार्य शुरू करना पड़ता है।
जबकि नेटवर्क मार्केटिंग व्यापार को आप कभी भी - अपने जीवन में या जीवन के बाद उसी स्तर पे अपनी सन्तान को विरासत में दे सकते हैं। अतः यहाँ पीढ़ियों तक की सुरक्षा है।
9. व्यक्तिगत विकास (पर्सनेलिटी डेवलपमेंट)
बहुत से आदमी जब नेटवर्क मार्केटिंग शुरू करते हैं उनको ढंग से बोलना भी नहीं आता है, दो लोगों के बीच बोलने में डर लगता है।
नेटवर्क मार्केटिंग में आने के बाद उनका सम्पूर्ण मानसिक व व्यक्तिगत विकास हो जाता है, उनका रहन-सहन, जीवन के प्रति सोच व नजरिया (Attitude), लोगों से संवाद (Communication Skills) व सम्बन्ध (Public Relationship) आदि सब-कुछ मुफ्त में विकसित हो जाता है।
व्यक्ति के मानवीय मूल्यों में भी वृद्धि होती है - ईमानदारी, सच्चाई, अच्छे पारिवारिक सम्बन्ध आदि।
10. समाज में इज्जत
 |
नेटवर्क मार्केटर की समाज में इज्जत |
नेटवर्क मार्केटिंग से जब आप स्वयं आर्थिक व व्यक्तिगत रूप से मजबूत हो जाते हैं तथा दुसरे लोगों की, समाज व देश की आर्थिक मदद करते हैं, तो समाज में आपका नाम व यश बढ़ने लगता है, आप मशहूर / सेलेब्रिटी बन जाते हैं, यानी कि आम से ख़ास बन जाते हैं।
साथ ही आपकी अनूठी सफलता दूसरों के लिए प्रेरणा का काम करती है।
11. समाज व राष्ट्र की आर्थिक उन्नति में योगदान
अगर आप नौकरी कर रहे है तो किसी अन्य को नौकरी नहीं दे सकते, अगर आप स्वयं का रोजगार कर रहे हैं तो कुछ लोगों को अस्थायी काम दे सकते हैं, मगर नेटवर्क मार्केटिंग कर रहे हैं तो आपके माध्यम से हजारों-लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा (समाज सेवा - परोपकार का मौका)।
आप अपनी पसंद के दान-पुन्य के कार्य कर पाएंगे, किसी सामाजिक या राष्ट्रीय विपदा में अपना आर्थिक योगदान दे पाएंगे (समाज एवं राष्ट्र सेवा)।
राजनेता व सरकारें भी इस व्यापार को बहुत पसंद करती हैं क्योंकि GST, इनकम-टैक्स, व लोगों को रोजगार के अवसर देकर सरकार का बहुत बड़ा फायदा करते हैं आप तथा देश की GDP बढ़ाने में योगदान देते हैं।
अतः आपका विकास > आपकी टीम का विकास > समाज का विकास > राष्ट्र का विकास।
12. अपने बच्चों के हीरो
वर्तमान आर्थिक स्थिति और सांस्कृतिक बदलाव (अधिक खर्च, कम आमदनी, कम बचत) के कारण आपके बच्चे आपकी देखभाल करने में शायद अक्षम होंगे, लेकिन भला हो नेटवर्क मार्केटिंग का, आप अपने बच्चों पर बौझ होने के बजाय, उनके लिए एक संपत्ति होंगे अतः आर्थिक एवं मानसिक रूप से समृद्ध होने के कारण आपके बच्चे आपको अपना आदर्श मानेंगे, आपकी आजीवन सेवा करेंगे, तथा युगों-युगों तक आपको आदर से याद किया जायेगा।
अधिकतर माता-पिता जो आजीविका के लिए अपने जीवन में कई समझौते करते हैं, वो अपने बच्चों को खुद कर रहे कार्य के अलावा कोई दूसरा ही कार्य करवाना चाहते हैं, जैसे नौकरी से त्रस्त लोग अपनी सन्तान को नौकरी नहीं करवाना चाहते या किसी व्यापार से परेशान लोग वही व्यापार अपने बच्चों के लिए नहीं चाहते।
या फिर बच्चे अपने माता-पिता की हालत देख कर उनका कार्य खुद करना पसंद नहीं करते हैं।
लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग को सही ढंग से समझ कर सफल हो चुके लोग अपने बच्चों को भी यही करियर देते हैं, साथ ही बच्चे भी खूब पैसा, आनंद व लोकप्रियता देख कर इसी कार्य की तरफ आकर्षित होते हैं।
13. सभी के लिए बेहतर रोजगार अवसर
 |
Network Marketing - A Better Career Opportunity For All |
युवाओं, कामकाजी व घरेलू महिलाओं, दिव्यांग, अल्प-शिक्षित, नौकरीशुदा व रिटायर्ड व्यक्तियों एवं सभी तरह के लोगों के लिए रोजगार का बेहतर अवसर।
यह महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) का एक बेहतरीन अवसर है, जहाँ महिलाये सुरक्षित व आत्मनिर्भर हैं, इस कार्य को प्रभावी रूप से कर रही हैं, तथा WFDSA के अनुसार सकल विश्व डायरेक्ट सेलिंग में महिलाओं की भागीदारी 70% से अधिक है।
आप यहाँ इमानदारी से, लोगो की सेवा व सहायता करके, बिना किसी बेईमानी के पैसे कमाते हैं।
अभी तक किसी तरह का कम्पीटीशन नही, कोई आरक्षण नही, कोई परीक्षा नहीं, कोई डिग्री नहीं चाहिए।
किसी दुकान, ऑफिस, स्टाफ, गोदाम की आवश्यकता नहीं।
घर बैठे इंटरनेट व सोशल मीडिया का बेहतरीन उपयोग करते हुए भी इसे विकसित किया जा सकता है।
भारत सरकार व सभी राज्य सरकारों से प्रमाणित, व सरंक्षित व्यापार, सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार किया जाता है।
कई विश्व-विद्यालयों, कॉलेजों व स्कूलों में नेटवर्क मार्केटिंग के कोर्सेज व पढाई शुरू हो चुकी है।
14. आर्थिक मंदी का असर नहीं
पहले आर्थिक मंदी 20 सालों के बाद आती थी, अब तो हर 10 साल बाद आ रही है, यानी एक व्यक्ति अपने कामकाजी जीवनकाल में चार से छ: बार आर्थिक मंदी का सामना करता है।
अतः एक ऐसी रणनीति की आवश्यकता है जो 2-5 साल की अवधि में आपको अधिकतम कमाई कर के दे। नेटवर्क मार्केटिंग आपको यह रणनीति देती है।
15. वर्तमान परिस्थितियों में सर्वाधिक अनुकूल रोजगार अवसर
सभी एक्सपर्ट बता चुके हैं कि लगभग 10 करोड़ से अधिक लोग पहले से भी ज्यादा गरीब हो चुके हैं।
कोविड त्रासदी के बाद आमदनी 💰 के कई नए ट्रेन्ड सामने आए हैं। व्यापार व काम करने के तरीकों में निम्न अकल्पित बदलाव हुए हैं 👇
Importance of the second source of income -
लाखों करोड़ों स्थापित उद्योग, व्यापार, नौकरियां व अन्य कमाई के साधन बंद होने से लोगों को यह भली- भांति समझ आ गया है कि आमदनी हेतु कभी भी एक ही स्रोत पर निर्भर नहीं रहना चाहिए बल्कि स्टैपनी यानि दूसरा विकल्प अवश्य होना चाहिए।
Importance of Immunity and Health supplements -
शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता व आयुर्वेद का महत्व आम लोगों के साथ साथ सरकार को भी समझ आ गया है।
अब लोग Beauty से Immunity की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। अतः हैल्थ सप्लीमेन्ट्स व इम्युनिटी बढाने वाले उत्पादों के व्यापार का प्रचलन बढ रहा है।
Importance of Reserve Fund -
किसी भी तरह की आपदा, वित्तीय परेशानी के समय जमा-पूंजी का होना कितना महत्वपूर्ण होता है यह फिर से समझ आ गया है।
Importance of Entrepreneurship -
अब लोग स्वयं का ऐसा व्यापार विकसित करना चाहते हैं जिसमें कोई बड़ा निवेश ना हो, रिस्क ना हो, किसी ऑफिस, स्टाफ, सेट अप की जरुरत ना हो। Hard work की जगह smart work हो। समय, मेहनत व लागत कम हो।
Importance of Social Security -
अब लोग चाहते हैं कि कार्य घर से हो, कम से कम लोगों के संपर्क में आए, लगभग सभी कार्य जैसे बिक्री, इवेंट्स, ट्रेनिंग आदि आनलाइन हो जाए (DIGITALIZATION)।
नेटवर्क मार्केटिंग ही एकमात्र ऐसा विकल्प है जो इन सभी नई जरुरतों को पूरा करने में सक्षम है।
16. प्रोफेशनल ट्रेनिंग व व्यक्तिगत सहायता
क्या व्यवसाय शुरू करना वास्तव में आसान होता है?
एक व्यवसाय शुरू करना सरल है, लेकिन आसान नहीं होता है।
परम्परागत व्यापार में आपको कोई अपने राज नहीं बताएगा, आपकी मदद करने की बजाय टांग खिंचाई करेंगे क्योंकि आपकी सफलता से दूसरे व्यापारियों का नुकसान होगा।
लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग में आपकी कंपनी, आपके लीडर (गुरु / mentor) आपको समस्त जरूरी व छोटी से छोटी जानकारी, तथा सर्वोत्तम ट्रेनिंग देंगे व आपके एक्सपर्ट होने तक आपके साथ मिलकर काम करेंगे ताकि आप अच्छी तरह से सीख जाएँ व सफलता प्राप्त करें, क्योंकि आपकी सफलता में ही सबका फायदा है।
17. तेजी से वृद्धि करता कारोबार
 |
Fast Growing Business - Network Marketing |
वर्तमान समय में सबसे अधिक तेजी से वृद्धि करने वाला कारोबार नेटवर्क मार्केटिंग है।
भारत में लॉकडाउन का समय हो, चाहे लॉकडाउन के बाद नेटवर्क मार्केटिंग ही एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें कई गुना पॉजिटिव वृद्धि हुई है।
18. OPG (Other Person Game) Nature
नेटवर्क मार्केटिंग के इतना ज्यादा वृद्धि करने का कारण है इसकी OPG प्रकृति यानि आपके बजाय दुसरे लोगों (आपकी टीम) के कारण आप सफल होते हैं।
अगर व्यापार करने के लिए -
- आपके पास पैसा नहीं है!! फिर क्या हुआ आपकी टीम में किसी के पास तो होगा।
- आपके पास समय नहीं है!! फिर क्या हुआ आपकी टीम में किसी के पास तो होगा।
- आपके पास अनुभव व ज्ञान (Skills) नहीं है!! फिर क्या हुआ आपकी टीम में किसी के पास तो होगा।
- आपकी किस्मत सही नहीं है!! फिर क्या हुआ आपकी टीम में किसी की तो होगी।
इस प्रकार आपकी टीम में कोई भी सफल हुआ तो आपकी सफलता निश्चित है, बस जरुरत है नेटवर्क मार्केटिंग को बारीकी से समझने की, एक सही शुरुआत की, सही ट्रेनिंग व आपके सीखने की लगन की।
नेटवर्क मार्केटिंग क्यों नहीं करनी चाहिए या किसे नहीं करनी चाहिए? नेटवर्क मार्केटिंग ना करने के 11 कारण (11 Reasons Why Not To Do Network Marketing)।
- अगर आप किसी जादू की तलाश में हैं या रातों-रात अमीर बनना चाहते हैं या बिना सीखे काम करना चाहते हैं तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग नहीं करना चाहिए।
- अगर आप इतने अमीर है कि आप अपनी व अपने परिवार की समस्त मनपसंद वस्तुएं या सेवाएँ खरीद सकते हैं तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग करने की जरुरत नहीं है।
- आपके दुनियां छोड़ देने के बाद अगर आपका परिवार आर्थिक रूप से बहुत मजबूत बना रहेगा, तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग नहीं करनी चाहिए।
- अगर आप हर तरह का रिस्क सहन करते हुए, बिना ज्ञान व अनुभव के, लाखों-करोड़ों लगाकर बहुत बड़ा बिजनेस खड़ा करने की हिम्मत रखते हो, तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग नहीं करनी चाहिए।
- अगर आप अपने वर्तमान कार्य से हजारों लोगों को रोजगार दे सकते हैं तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग नहीं करनी चाहिए।
- अगर आप वर्तमान कार्य से आने वाले 3 - 5 साल में (आर्थिक रूप से) रिटायर हो जाएंगे तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग नहीं करनी चाहिए।
- अगर आपके पास अपनी फैमिली के लिए भरपूर समय है तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग नहीं करनी चाहिए।
- अगर आप कभी अपने कार्य से छुट्टी लेकर विदेश घूमने जा सकते हैं तथा उस दौरान भी आपकी कमाई यथावत चलती रहती है तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग नहीं करनी चाहिए।
- अगर आपकी कंपनी या टीम के हजारों लाखों लोग आपके लिए कार्य कर रहे हैं तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग नहीं करनी चाहिए।
- अगर आप एक शानदार पर्सनेलिटी हैं, सेलेब्रिटी हैं, तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग नहीं करनी चाहिए।
- अगर आपका दुनियां में आकर कुछ बड़ा करने का इरादा नहीं है तो फिर आपको नेटवर्क मार्केटिंग नहीं करनी चाहिए।
नेटवर्क मार्केटिंग के नुकसान
अगर किसी वास्तविक (Genuine) प्रोडक्ट या सेवा आधारित नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ आवश्यक सिद्धांतों का पालन करते हुए कोई भी व्यक्ति इस व्यापार को करता है तो यहाँ किसी भी तरह का कोई भी नुकसान हो ही नहीं सकता है। (कोई नुकसान क्यों नहीं हो सकता इसकी विस्तृत जानकारी के लिए हमारा अगला लेख पढ़ें)।
नेटवर्क मार्केटिंग नहीं करने से नुकसान जरुर होगा। नेटवर्क मार्केटिंग की क्षमताओं व संभावनाओं को समझे बिना जो लोग इसे शुरू नहीं करते हैं, या शुरू करने के बाद बिना सीखे बीच में ही छोड़ देते हैं, उन लोगों को भी तब तक (तात्कालिक) कोई नुकसान नहीं होता है, लेकिन ईमानदारी से अमीर बनने के एक अच्छे अवसर (Opportunity) से वंचित होने का नुकसान जरुर होता है।
किसी फ्रॉड कंपनी, पिरामिड स्कीम, मनी-सर्कुलेशन या रोटेशन स्कीम, चिट-फंड कंपनी या रातों-रात अमीर बनाने वाली कंपनी को अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी समझ कर या नेटवर्क मार्केटिंग के सिद्धांतों का पालन न करते हुए, बिना सीखे, अपने हिसाब से इस व्यापार को कर रहे हैं तो आप स्थाई सफलता प्राप्त नहीं कर पायेंगें।
नेटवर्क मार्केटिंग के फ़ायदे
1. नेटवर्क मार्केटिंग करने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि इसमें कोई नुकसान नहीं होता है।
2. कोई भी व्यक्ति खुश व सुखी तभी हो सकता है जब उसके पास आवश्यक पैसा हो, परिवार, दोस्तों व अपने लिए पर्याप्त समय हो, तथा वह स्वस्थ हो -
- गरीब आदमी के पास समय बहुत होता है पर पैसा नहीं।
- अमीर आदमी के पास पैसा बहुत होता है पर समय नहीं।
- मध्यम-वर्ग व्यक्ति के पास न समय होता है और ना ही पैसा।
- जबकि सफल नेटवर्क मार्केटर के पास समय व पैसा दोनों खूब होते हैं इसलिए इन तीनों वर्गों की तुलना में अधिक स्वस्थ भी होता है अर्थात उसका जीवन सुखी व समृद्ध होता है।
3. इस लेख में नेटवर्क मार्केटिंग करने के जो 18 कारण बताये गए हैं वो इसके फायदे भी हैं।
4. हो सकता है कि कुछ लोग किसी कारणवश आर्थिक रूप से सफल नहीं हो पाये हों, मगर वे लोग व्यक्तिगत विकास, समाज व पारिवारिक रिश्तों के साथ तालमेल बैठाना आदि कुछ इतना सीख जाते हैं कि जीवन में कोई भी दूसरा काम करें नेटवर्क मार्केटिंग का अनुभव उन्हें हर जगह सफल होने में सहायता करेगा। अतः जीवन में एक बार नेटवर्क मार्केटिंग करनी जरुर चाहिए।
SWOT Analysis Of Network Marketing
कॉमर्स एवं बिज़नस मैनेजमेंट के कोर्सेज में किसी भी कार्य या बिज़नस करने से पहले उसकी SWOT Analysis करना महत्वपूर्ण बताया गया है।
S - Strengths
W - Weaknesses
O - Opportunities
T - Threats
Strengths यानि ताकत / मजबूत पक्ष -
- स्थाई व सुरक्षित करियर - किसी आपदा जैसे कोरोना, बढ़ती जनसंख्या, AI, आर्थिक मंदी आदि से प्रभावित नहीं, उल्टा ऐसे समय में इसकी वृद्धि और ज्यादा हो जाती है।
- नॉमिनी सुविधा के कारण पीढ़ियों तक की सुरक्षा।
- कार्य सीखने के दौरान ही कमाई शुरू, आय किये गए कार्य व प्रयासों के अनुसार ही होती है।
- किसी निवेश की जरुरत नहीं, इसलिए कोई रिस्क नहीं, कोई नुकसान नहीं।
- किसी पढाई, डिग्री, अनुभव की जरुरत नहीं।
- यह व्यापार ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है।
- सरकार द्वारा प्रमाणित ईमानदारी का कार्य, GST, इनकम टैक्स आदि का प्रावधान।
- तुलनात्मक कम मेहनत व कम समय में टाइम फ्रीडम व फाइनेंसियल फ्रीडम देने की क्षमता।
Weaknesses यानि कमजोरियां / कमियां -
- किसी बॉस या मालिक के नहीं होने के कारण नेटवर्क मार्केटर पर कोई बाहरी दबाव या नियंत्रण नहीं होता फलस्वरूप कुछ लोग गम्भीरता से न करके इसे हलके में ले लेते हैं, तथा सफल नहीं हो पाते। ऐसे लोग ही सब जगह नेगेटिविटी फैलाते हैं तथा इस आदर्श व्यापार को खराब बताते हैं।
Opportunities यानि संभावनाएं / अवसर -
- बिना किसी प्रतिस्पर्धा के बेरोजगार, युवा, महिला, दिव्यांग, रिटायर्ड सभी के लिए उपलब्ध समान रोजगार अवसर।
- पार्ट-टाइम से लेकर असीमित पैसिव इनकम (आर्थिक आजादी) लेने का शानदार अवसर।
- वर्तमान समय में तेजी से बढ़ता कारोबार - गोल्डन अपोर्चूनिटी ।
- WFDSA के अनुसार 2025 में भारत में लगभग 2 करोड़ लोग नेटवर्क मार्केटिंग में होंगे तथा 64500 करोड़ का बिज़नस होगा, यानि कि अथाह सम्भावनाएं हैं।
- वेलनेस, एंटी-एजिंग, रिटेल व FMCG उत्पादों का भविष्य सुनहरा रहने की अपार सम्भावनाएं हैं।
Threats यानि खतरे / डर / नुकसान -
निष्कर्ष
आप और अन्य लोगों में अब बहुत बड़ा अंतर है कि आपको नेटवर्क मार्केटिंग करने का असली कारण समझ में आ गया है।
हालाँकि सही काम को शुरू करने में झिझकना हम मनुष्यों के स्वभाव में होता है, लेकिन अगर आप इस जानकारी का फायदा नहीं लेंगे तो आप भी औसत लोगों की भीड़ का हिस्सा ही बनेंगे, ज़माने से आगे नहीं निकल पाएंगे।
एक निर्णय मनुष्य की तक़दीर बदल देता है।
अगर अभी भी आप निर्णय लेने में हिचकिचा रहें हैं एवं किसी की राय लेना चाहते हैं तो आपसे निवेदन है कि अपने आसपास के ऐसे किसी भी व्यक्ति से सलाह मत लेना जो नेटवर्क मार्केटिंग को ढंग से जानता ही नहीं हो, क्योकि बिना सही जानकारी के वह आपको सच्ची सलाह दे ही नहीं पायेगा व आप एक तेजी से बढ़ते वास्तविक करियर से वंचित हो जायेंगें।
उदाहरण के लिए टांके लगाने का कार्य दर्जी, मोची व डॉक्टर तीनों करते हैं, अगर किसी के चोट लगी है तो वह टांके लगवाने किसके पास जायेगा? क्या दर्जी या मोची उसकी कोई मदद कर पायेंगें?
आपके शहर में विज्ञान विषय की बहुत प्रसिद्ध कोचिंग हैं जहाँ से प्रतिवर्ष सैंकड़ों-हजारों बच्चे डॉक्टर या इंजीनियर की प्रवेश परीक्षा में पास होते हैं। आपको अगर सी.ए. बनना है तो क्या आप सलाह लेने विज्ञान की उस प्रसिद्ध कोचिंग में जायेंगें या फिर किसी कॉमर्स विषय के एक्सपर्ट के पास?
अतः इस व्यवसाय की सलाह के लिए नेटवर्क मार्केटिंग करके सफल हो चुके किसी भी व्यक्ति से ऑनलाइन या ऑफलाइन संपर्क कीजिये, नेटवर्क मार्केटिंग को समझिये व शुरू कीजिये क्योंकि इसे करने से कोई नुकसान तो होगा ही नहीं।
यह हमारा समय है।
यह समय छोटी रकम व छोटे विचारों से छोटे लोगों द्वारा बड़े सपनों को साकार करने का एवं अपनी पहचान बनाने का है।
यह हमारा समय है।
I located one reliable example of this fact through this blog website. I am mosting likely to use such information now.Enjoy Small Business
ReplyDelete