हमारा विवरण (ABOUT US)

     हमारा विवरण      (ABOUT US)

हमारा उद्देश्य आप तक आयुर्वेद के खजाने से बेहतरीन एवं सटीक जानकारी सरल शब्दों में पहुंचाना है,  ताकि आप -  
  • अपने उत्तम स्वास्थ्य को कायम रख सकें।
  • खोए स्वास्थ्य को पुनः प्राप्त कर सकें।
  • स्वस्थ होते समय औषधिजन्य दुष्प्रभावों से बचे रहें।
  • स्वयं स्वास्थ्य की जानकारी ले सकें एवं अपने परिचितों को भी आसानी से समझा सकें।

हमने सात वर्ष पूर्व आयुर्वेद के सिद्धांतों का गहन अध्ययन किया, प्रसिद्ध वैज्ञानिकों व आयुर्वेद चिकित्सकों से समझा, एवं इस ज्ञान को लोगों से साझा किया, फलस्वरूप लोग स्वस्थ हुए। तत्पश्चात हजारों लोग विश्वासपूर्वक उपयोग करते हुए स्वस्थ हो चुके हैं।

इन लेखों में प्रस्तुत सभी जानकारियां भारतीय आयुर्वेद विज्ञान के अनुसार ही सरल व साधारण शब्दों में वर्णित हैं। हमारी कोशिश रहेगी कि स्वास्थ्य समस्याओं के कारण व निदान के साथ समाधान ऐसे हों जिन्हें उपयोग में लेना आसान एवं रुचिकर हो, तैयार करने का झंझट ना हो, सुरक्षित हों, एवं शुद्ध शाकाहारी हो।

यहां प्रकाशित सभी लेख उन लोगों की सहायता के लिए है जो चिकित्सा विज्ञान के बारे में ज्यादा नहीं जानते तथा कई दिनों, महिनों या वर्षों से अस्वस्थ हैं। उनके अलावा समाज सेवक, मेडिकल स्टोर कार्मिक, लघु प्रैक्टिशनर आदि भी फायदा ले सकते हैं व समाज सेवा कर सकते हैं।

आपसे निवेदन है कि प्रस्तुत सामग्री को नियमित ध्यान से पढें व समझें तथा किसी भी सवाल के जवाब हेतु हमसे संपर्क करें।

हम बहुत खुशनसीब हैं कि हमारे माध्यम से अनगिनत लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है।

WELLAYU यानि कि Well + Ayu अर्थात श्रेष्ठ जीवन

किसी भी व्यक्ति का जीवन तभी श्रेष्ठ हो सकता है जब वह शारिरीक, आर्थिक व मानसिक रूप से खुश व संपन्न हो

Wellayu के माध्यम से हम आयुर्वेद की मदद से शारिरीक स्वास्थ्य, सिद्धयोग ध्यान की मदद से मानसिक शांति एवं सुप्त आय अर्जित करने के तरीकों की मदद से आर्थिक संपन्नता प्राप्त करने की जानकारी आप तक पंहुचाने की कोशिश कर रहे हैं

आशा है आपको फायदा होगा



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ